Breaking News

नीट परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए करीब चलाएगी 66 विशेष ट्रेन

कोलकाता, कोलकाता मेट्रो 13 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के मद्देनजर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए करीब 66 विशेष ट्रेन चलाएगी।

नीट परीक्षा के दिन जिन परीक्षार्थियों के पास मेट्रो ट्रेन की यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड नहीं होंगे उन्हें पेपर टिकट जारी किये जाएंगे। परीक्षा के अगले दिन 14 सितंबर से कोलकाता मेट्रो की सेवाएं वापस पहले जैसी हो जाएंगे।

शुक्रवार को कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच हुई बैठक में परीक्षार्थियों के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

यात्री कोलकाता मेट्रो में सफर के लिए पहले से भी बुकिंग करा सकते हैं। कोलकाता मेट्रो रेल ने इस सुविधा के लिए एक एप भी लांच किया है। पहले से बुकिंग कराने पर यात्रियों को एक टोकन या ई-पास दिया जाएगा। इस टोकन को दिखाने के बाद ही मेट्रो स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।

पश्चिम बंगाल राज्य परिवहन विभाग, कोलकाता पुलिस और कोलकाता मेट्रो सामंजस्य बिठकार यात्रियों की सुविधा के लिए काम कर रही है।