Breaking News

67 साल के अनूप जलोटा ने कर ली 30 साल की जसलीन से शादी? फोटो वायरल

मुंबई, बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी जसलीन मथारू और भजन सम्राट अनूप जलोटा एक बार फिर से खबरों में है. वजह ये है कि सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में एक तसवीर वायरल हो रही है. इस तसवीर की चर्चा में आने की खास बात ये है कि इसमें अनूप और जसलीन दुल्हा-दुल्हन के गेटअप में नजर आ रहे है. इसे देखकर फैंस शॉक्ड हो गए है और लगातार कमेंट कर पूछ रहे है कि क्या सच में उन दोनों ने शादी कर ली है.

दरअसल, जसलीन मथारू ने अपने इस्टांग्राम पर दो तसवीरें पोस्ट की है. इन तसवीरों में जहां जसलीन दुल्हन के रूप में सजी-संवरी हुई है तो दूसरी तरफ अनूप जलोटा शेरवानी और सिर पर सेहरा पहना हुए दिख रहे है. दोनों साथ में बैठे हुए है और मुस्कुरा रहे है. इसे शेयर करते हुए जसलीन ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है. उन्होंने तसवीर के साथ दो फायर वाले इमोजी लगाया है.

हालांकि, स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक यह तस्वीर इनकी अगली फिल्म की है, जिसमें जसलीन और अनूप साथ नजर आनेवाले हैं। वेबसाइट ने बताया है कि यह तस्वीर फिल्म सेट पर वैनिट रूम के अंदर ली गई है। वैसे, लोग जसलीन और अनूप की तस्वीर पर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं और फैन्स को लोग रहा है कि दोनों ने वाकई में शादी तो नहीं कर ली।