Breaking News

बिहार में कोरोना संक्रमण से अबतक 679 ने गंवाई जान

पटना, बिहार के अलग-अलग जिले में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत से राज्य में संक्रमण से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 679 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि पटना जिले में सबसे अधिक दो लोगों की मौत होने से यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है। इसके बाद बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और वैशाली में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

इसके साथ ही पटना जिले में संक्रमण से सबसे अधिक 156 लोग जान गवां चुके हैं। वहीं, भागलपुर में 47, गया में 42, रोहतास में 31, मुंगेर और नालंदा में 28-28, मुजफ्फरपुर में 27, वैशाली में 25, भोजपुर में 24, पूर्वी चंपारण में 23, समस्तीपुर और सारण में 22-22, बेगूसराय और दरभंगा में 19-19, सीवान और पश्चिम चंपारण 15-15, नवादा में 13 तथा अररिया में 10 पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है।

इसी तरह कैमूर में नौ, कटिहार, खगड़िया और सीतामढ़ी में आठ-आठ, औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद, मधेपुरा और सुपौल में सात-सात, जमुई, किशनगंज और मधुबनी में छह-छह, अरवल, बांका और पूर्णिया में पांच-पांच, लखीसराय में चार, शेखपुरा में तीन, गोपालगंज और सहरसा में दो-दो तथा शिवहर में एक संक्रमित व्यक्ति की जान गई है।