बर्लिन, जर्मनी में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोराना वायरस ‘कोविड-19’ के 679 नये मामले सामने आये है जो 12 मार्च के बाद सबसे कम है। देश में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 163175 तक पहुंच गयी।
रोबर्ट कोच संस्थान की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 43 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की कुल संख्या 6692 हो गई है, जबकि अभी तक 132700 कोरोना मरीज ठीक हो गए है और उन्हें देश के विभिन्ना अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
देश में सबसे अधिक कोरोना के मामले बावरिया से 42997, उत्तरी राइन वेस्ट्फ़ेलिया से 33560 और बाडेन-वुर्टेमबर्ग से 32411 आये हैं जबकि बर्लिन से 6010 कोरोना के मामले सामने आये है।