69 केंद्रों पर आज कोरोना टीकाकरण का कार्य

भोपाल, भोपाल में आज 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य 22 केंद्रों पर प्रारंभ हुआ।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को भी 47 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा रहे हैं। वैक्सीनेशन के दौरान कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पूर्ण ऐहतियात बरती जा रही है। कतारबद्ध लोगों से पर्याप्त दूरी बनाए रखने, मॉस्क लगाने और सेनीटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा गया है।

राज्य में अब तक 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लगभग दस हजार नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगायी जा चुकी है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के 62 लाख 61 हजार से अधिक नागरिकों को पहला डोज और सात लाख उन्पचास हजार से अधिक नागरिकों को दूसरा डोज भी दिया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button