एक मुस्लिम संभाल रहा, अमेरिका के सबसे बड़े हिंदू मंदिर की सुरक्षा

javed khan 620x400अमेरिका, भारत में जन्मा एक मुस्लिम पुलिस अधिकारी अमेरिका के सबसे बड़े हिंदू मंदिर का सुरक्षा प्रभारी है।उसका नाम जावेद खान है। जावेद यूएस के इंडियाना में बने सबसे बड़े मंदिर का सिक्यूरिटी इंचार्ज हैं।

जावेद का जन्म भारत के मुंबई में लोनावला में हुआ था। वह 2001 में इंडियाना जाकर बस गए थे। 1986 से अलग-अलग कंपीटिशन में हिस्सा लेने के लिए जावेद यूएस जाते रहते थे। लेफिटिनेंट जावेद 8 डिग्री ब्लैक बेल्ट चेंपियन होने के साथ-साथ किक बॉक्सिंग के भी चैंपियन हैं।  मंदिर में पहले सुरक्षा नहीं थी। उस वक्त जावेद सिर्फ इंडियाना पुलिस डिपार्टमेंट का हिस्सा हुआ करते थे।  जावेद को लगा कि मंदिर को सुरक्षा की जरूरत है। मंदिर उस वक्त पूरा तैयार नहीं था। वहां के ट्रस्ट ने उन्हें ही सिक्योरिटी चीफ बनाने का प्रस्ताव रख दिया। जावेद भी राजी हो गए और पुलिस डिपार्टमेंट ने भी उन्हें ही भेज दिया। अब जावेद मंदिर के सुरक्षा निदेशक हैं।

जावेद का कहना है कि मैं दुनिया को सिर्फ एक मैसेज देना चाहता हूं कि हम सब एक हैं। हम सब लोग ईश्वर के बच्चे हैं। बस सभी भगवानों के नाम अलग हैं। हर कोई अलग-अलग को पूजता है। मुझे यहां नौकरी करना बिल्कुल अजीब नहीं लगता, बल्कि मंदिर में होने पर मुझे लगता है कि मैं यूएस में नहीं भारत में हूं।

Related Articles

Back to top button