बांका, बिहार में बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के सुखासन पुल के निकट से पुलिस ने सवारी गाड़ी पर लदी 70 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहे हैं।इसी आधार पर कल देर रात भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर सुखासन पुल के निकट घेरांबदी की गयी। इस दौरान एक सवारी गाड़ी को रोककर तलाशी ली गयी।
तलाशी के दौरान सवारी गाड़ी से झारखंड निर्मित 70 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब झारखंड के देवघर से बिहार के भागलपुर ले जायी जा रही थी।