Breaking News

ओडिशा में कोरोना के 718 नये मामले, चार और संक्रमितों की मौत

भुवनेश्वर,ओडिशा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 718 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,110 हो गई।

राज्य में इस अवधि में इलाज के दौरान कोरोना वायरस से चार और लोगों की मौत के बाद अब तक इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 83 हो गई है। इनमें गंजम जिले के दो, अंगुल और गजपति के एक-एक मृतक शामिल है।

गंजाम जिले में कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 50 मौतें हुई हैं और इसके बाद खोरदा में 13, कटक में आठ, गजपति और पुरी और अंगुल जिले में दो-दो एवं छह अन्य जिलों में एक-एक मौतें हुई है।

जाजपुर और भद्रक में पिछले 24 घंटे के दौरान एक-एक कोरोना वायरस संक्रमित की मौत हुई है लेकिन इनकी मौत इस संक्रमण से नहीं बल्कि अन्य कारणों से हुई है। इसके बाद राज्य में ऐसे रोगियों की संख्या 26 हो गई है जिनकी मौत कोरोना वायरस के अलावा अन्य कारणों से हुई है।



स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि 718 नये मामलों में क्वारंटाइन केंद्रों के 479 मामले और स्थानीय स्तर के 239 मामले हैं।



ओडिशा में 16 जुलाई मध्यरात्रि तक 3,69,738 सैंपलों की जांच की गई है जिनमें से 16,110 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 10,877 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और वर्तमान में 5,124 सक्रिय मामले हैं।