यूपी के 36 सीटों पर हुए के चुनाव में ज्यादातर सपा समर्थित प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी सपा का परचम लहराया है। वहीं, सुलातनपुर के बाहुबली नेता बीजेपी सांसद वरुण गांधी के प्रतिनिधि और पूर्व विधायक यशभद्र सिंह उर्फ सोनू को भी करारी हार झेलनी पड़ी है। उन्नाव में दोनों ही पक्षों को 26-26 वोट मिले। दोनों के बीच हार और जीत का फैसला लकी ड्रा द्वारा हुआ जिसमे सपा प्रत्याशी की हार हुई।यूपी में कुल 74 सीटों पर जिलापंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए। 74 में से 60 सीटों पर सत्ताधारी पार्टी सपा का कब्जा हो गया है। इनमें 38 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे।बीजेपी को पांच, बसपा को चार, कांग्रेस और रालोद का एक-एक प्रत्याशी जीता है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली में अपना किला बचा लिया है।समाजवादी पार्टी से बगावत करने वाले राम पाल यादव के बेटे जितेंद्र यादव ने सीतापुर सीट से समाजवादी पार्टी की सीमा गुप्ता को हराया। बागी सपा विधायक रुची वीरा के पति उदयन वीरा ने सपा नेता की पत्नी नीलम पारस को बिजनौर सीट पर करारी हार दी।शाहजहांपुर से जीतने वाले बीजेपी प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह सबसे कम उम्र के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। उनकी उम्र सिर्फ 26 साल है।