
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार को 260 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 7477 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी एस वाजपेयी ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 260 नये मामले सामने आये है। जिले में 7477 कोरोना मरीजों में से अब तक 3005 स्वास्थ हो चुके हैं जबकि आज तीन लोगों की और मृत्यु होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 123 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि घर पर रहकर इलाज करा रहे 2496 मरीज भी ठीक हो चुके हैं, जबकि 1853 एक्टिव मरीजों का विभिन्न कोविड़ अस्पतालों में उपचार चल रहा है। डा0 वाजपेयी ने बताया कि 2367 सम्भावित लोगों के सैंपल लिये गये जबकि 1136 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रिपोर्ट मिली है।