यूपी मे 75 लाख की हेरोइन पकड़ी गई, महिला समेत तसकर गिरफ्तार

arest
arest

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र से पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाली महिला समेत दो तस्करों को मंगलवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 210 ग्राम हेरोइन बरामद की,जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा ने सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ काली महाल तिराहे के पास से दो तस्करों चन्दन कुमारऔर उसकी साथी महिला तस्कर को गिरफ्तार किया । उनके कब्जे से 75 लाख रुपये कीमत की 210 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है।

Related Articles

Back to top button