बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को 75 और नये कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1896 हो गई।
डिप्टी सीएमओ डॉ रोहतास यादव ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 75 नये संक्रमित मिले। इनमें सर्वाधिक 48 जेल के विचाराधीन बंदी शामिल हैं। इसके अलावा माला गढ़ में 10 , बुलंदशहर के राजनगर शिवपुरी ,देवीपुरा मोहल्लों में एक-एक व्यक्ति समेत छह पॉजिटिव मिले। खुर्जा में दो ,गुलावठी ,सिकंदराबाद ,पहासू में तीन- तीन व्यक्ति कोरोनावायरस सभी को कोविड-19 जेपी हॉस्पिटल चिट्टा मुकीमपुर में भर्ती करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आज 15 संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी कर दी। जिले में अभी तक 1448 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 39 की मृत्यु हो चुकी है। अभी 359 कोरोना एक्टिव मरीज है, जिनका जिले के विभिन्न कोविड-19 में इलाज चल रहा है ।