Breaking News

दमोह में कोरोना के 76 नए मरीज

दमोह, मध्यप्रदेश के दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 76 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1084 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर की ओर से आज सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को दो और संक्रमितों की मौत हुयी। इन्हें मिलाकर अब तक 40 लोगों की मृत्यु कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण हो चुकी है।

जिले में 1084 में से 650 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। शेष लगभग 434 व्यक्तियों का यहां जिला अस्पताल, सागर के मेडिकल कालेज अस्पताल और भोपाल के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।