अपिया, दक्षिणी प्रशांत महासागर के समोआई द्वीप के पश्चिमी भाग में स्थित देश समोआ में खसरा ने महामारी का रूप ले लिया है और पूरे देश में इस बीमारी के अबतक 5500 मामले सामने आये हैं जिनमें से 79 लोगों की मौत हो चुकी है।
समोआ की सरकार ने ट्वीट कर रविवार को यह जानकारी दी। ट्वीट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 26 नये मामले सामने आने के बाद खसरा से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 5520 हो गयी। इस बीमारी से अबतक 79 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान हालांकि इसके कारण किसी की मौत नहीं हुई।
करीब दो लाख की आबादी वाले इस देश में शनिवार तक 94 प्रतिशत आबादी को टीका लगाया जा चुका था। गत 16 अक्टूबर को खसरा से हुई पहली मौत के बाद देश के स्वास्थ मंत्रालय ने इसे महामारी घोषित किया था। खसरा एक अत्यधिक संक्रामक वायरल बीमारी है जो सांस की प्रणाली में शुरू होती है। इस देश में वर्ष 2016 के बाद से इसका प्रसार लगातार बढ़ रहा है।