Breaking News

हरियाणा में कोरोना के 795 नये मामले, कुल संख्या 32127 हुई, 397 मौतें

चंडीगढ़, हरियाणा में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब उत्तरोत्तर गम्भीर रूप धारण करती जा रही है। राज्य में आज सायं तक कोरोना के 795 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 32127 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 397 लोगों की मौत हो चुकी है और 25046 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 6684 हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.80 प्रतिशत, रिकवरी दर 77.96 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.24 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं तथा इनमें कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

राज्य के गुरूग्राम और फरीदाबाद जिले कोरोना मामलों की दृष्टि से तालिका में सबसे ऊपर हैं जहां अब तक क्रमश: कुल 8720 और 7911 मामले आ चुके हैं। इसके अलावा सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी और अम्बाला जिलों में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरूग्राम में आज कोरोना के 108, फरीदाबाद 218, रेवाड़ी 91, करनाल 81, अम्बाला 80, सोनीपत 50, हिसार 35, सिरसा 31, झज्जर 22, कुरूक्षेत्र 19, महेंद्रगढ़ 16, पानीपत 12, भिवानी और नूंह 11-11, पंचकूला छह तथा कैथल और चरखी दादरी में दो-दो मामले आये।

राज्य के रोहतक, पलवल, जींद, फतेहाबाद और यमुनानगर में कोरोना का आज कोई मामला नहीं आया। राज्य में कोरोना के कारण अब तक 397 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 285 पुरूष और 112 महिलाएं हैं। इनमें से फरीदाबाद 123, गुरूग्राम 120, सोनीपत 31, रोहतक 21, अम्बाला 12, पानीपत और नूंह 11-11, करनाल और हिसार दस-दस, झज्जर और पलवल नौ-नौ, रेवाड़ी आठ, भिवानी और जींद पांच-पांच, यमुनानगर तीन, कुरूक्षेत्र, सिरसा और फतेहाबाद दो-दो तथा महेंद्रगढ़, पंचकूला और चरखी दादरी में एक-एक मौत होने की बुलेटिन में पुष्टि की गई है।