दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पिछले 24 घंटों के दौरान काेरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 796 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,627 हो गई है।
यूएई के स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि नए मामलों में विदेशों से आए लाेग हैं और इन सभी की हालत स्थिर है और इनका उपचार किया जा रहा है।
इस बीच, कोरोना से संक्रमित 603 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 7931 लोग पूरी तरह इसके संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
इस दौरान कोविड-19 से चार और लोगों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 214 पहुंच गयी है। यूएई पहला ऐसा खाड़ी देश है जहां कोरोना के मामले सामने आए थे।