8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर क्यों मनाये काला दिवस ? पांच बड़े कारण?
October 26, 2017
नई दिल्ली, नोटबंदी के फैसले के एक साल पूरे होने पर आठ नवंबर को लोग काला दिवस मनायेंगे तथा देश भर में विरोध-प्रदर्शन करेंगे। विपक्ष ने तो इसे सदी का सबसे बड़ा घोटाला बताया है।पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी के कारण जीडीपी में दो प्रतिशत कमी आने की जो आशंका जतायी थी, वह पूरी तरह सही साबित हुई।
न्यूज85.इन की टीम ने जब इस पर लोगों से पूंछतांछ की। तो लोगों ने काला दिवस मनायें जाने को जायज ठहराते हुये इसके कई कारण बताये। लोगों की बातचीत मे ये प्रमुख कारण उभर कर आये-
4-सरकार ने काला धन, जाली मुद्रा और आतंकवादियों के वित्त पोषण पर रोक जैसे जिन उद्देश्यों के लिए नोटबंदी का फैसला किया था, उनमें से कोई भी मकसद पूरा नहीं हुआ क्योंकि 99 प्रतिशत मुद्रा तो वापस आ गयी। शेष मुद्रा सहकारी बैंकों तथा पड़ोस के देशों के बैंक में जमा करायी गयी है।