मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज

anupriya patelलखनऊ, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ रविवार को लखनऊ में निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपना दल के एक विधायक और अनुप्रिया तथा उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हजरतगंज के थानाध्यक्ष विजयमल यादव ने बताया कि अनुप्रिया तथा उनके समर्थकों के खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर भारतीय दण्ड विधान की धारा 143, 341 तथा 188 लगायी गयी हैं।

उन्होंने बताया कि कल लखनऊ दौरे पर आयीं अपना दल सांसद केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया के साथ 100 से अधिक गाड़ियां थी जिससे हजरतगंज मे दोघंटे से अधिक यातायात बाधित रहा।केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने हजरतगंज में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद समर्थकों का जमावड़ा किया।

Related Articles

Back to top button