नयी दिल्ली , देश में कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में सोमवार से और ढील दी जा रही है और इसके तहत पूजा स्थलों को भी खोला जा रहा है।
संस्कृति मंत्रालय ने देश के 820 स्मारक स्थलों को भी कल से खोलने का निर्णय लिया है जहां लोग पूजा और इबादत करते है । इनमें सर्वाधिक 111 स्मारक स्थल उत्तर प्रदेश में है जबकि कर्नाटक में 75 , महाराष्ट्र में 65 , मध्य प्रदेश में 60 , गुजरात में 77 स्मारक स्थल शामिल हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में आगरा के 35, लखनऊ के 65 के दिल्ली के 14 जयपुर के 20 मुंबई के 14 चेन्नई के 75 पटना के सात स्थल भी शामिल है ।
मंत्रालय की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन स्मारक स्थलों में पूजा और इबादत के लिए लोगों की संख्या निर्धारित की गई है। जुमे की नमाज के लिए भी संख्या अलग से निर्धारित की गई है। इन स्थलों पर गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का पालन हर किसी के लिए अनिवार्य होगा।