पानीपत, हरियाणा के पानीपत में गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 84 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 2624 तक पहुंच गया और इस वायरस के संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि वार्ड-नौ निवासी एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी जिसकी आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने बताया कि जिला में 84 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 78 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए है।
पानीपत में अब तक 26,524 लोगों की नमूने लिए जा चुके हैं जिनमें से कुल 2624 पॉजिटिव मामलों में से 1725 मरीज ठीक हाे गए है और 862 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। जबकि इस वायरस के संक्रमण से अभी तक 37 लोगों की मौत हो चुकी हैं।