नयी दिल्ली, अखिल भारतीय असंगठित श्रमिक कांग्रेस ने कहा है कि स्ट्रीट वेंडर अधिनियम को ‘‘खराब ढंग से लागू करने’’ के विरोध में संगठन 21 जनवरी से राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा ।
अखिल भारतीय असंगठित श्रमिक कांग्रेस (एआईयूडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष अरबिंद सिंह ने बताया कि स्ट्रीट वेंडिंग विक्रेता शहर की वेंडिंग कमेटी के मानदंडों के “पालन में कमी” के कारण परेशान हैं। सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम पूरे देश में प्रदर्शन करने जा रहे हैं । हमारे कार्यकर्ता 21 जनवरी को यहां तीनों निगमों और नयी दिल्ली नगर परिषद के सामने प्रदर्शन करेंगे ।’’
उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स अधिनियम का उचित कार्यान्वयन “विक्रेताओं और सरकार के सभी स्तरों” के लिए “जीत की स्थिति” होगी ।
सिंह ने कहा, ‘‘इसलिए हम केंद्र एवं राज्य सरकारों, स्थानीय निकायों से इस कानून को उचित तरीके से लागू करने की मांग करते हैं । हम शहर वेंडिंग कमेटी को भी नियमित करने की मांग करते हैं ।’’