जब हुई थी पानीपत की तीसरी लड़ाई

नयी दिल्ली,  भारत के इतिहास में 14 जनवरी की तारीख काफी मायने रखती है। इसी दिन 1761 ई. में अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली की सेना और मराठों के बीच पानीपत की तीसरी लड़ाई हुई थी। इस लड़ाई में मराठों को हार का सामना करना पड़ा था।

कुछ अन्य अहम घटनाएं भी इतिहास के पन्नों में इस दिन दर्ज है, जो इस प्रकार है:

1514 : पोप लियो दशम ने दासता के विरुद्ध आदेश पारित किया ।

1551: अकबर के नवरत्नों में शामिल अबुल फजल का जन्म ।

1760: फ्रांसीसी जनरल लेली ने पांडिचेरी अंग्रेज़ों के हवाले कर दिया ।

1809 : इंग्लैंड और स्पेन ने ‘नेपोलियन बोनापार्ट‘ के ख़िलाफ़ गठबंधन किया ।

1926 : प्रख्यात लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी का जन्म ।

1937 : छायावादी कवि जयशंकर प्रसाद का निधन ।

1974 : विश्व फुटबाल लीग की स्थापना की गयी।

1975 : सोवियत संघ ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को समाप्त किया।

2007: नेपाल में अंतरिम संविधान को मंजूरी मिली।

Related Articles

Back to top button