नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार धीमी होने के बावजूद प्रतिदिन 40 से 50 हजार नये मामले सामने आ रहे हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85 लाख के पार पहुंच गयी है, पर अच्छी बात यह है कि अब तक 78.69 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 45,674 नये मामले सामने आये। वहीं 49,082 मरीज स्वस्थ हुए और 559 की मृत्यु हुई है। देश में इस महामारी अब तक 85.07 लाख लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 78.69 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 1,26,121 लोगों की मृत्यु हुयी है। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ्य होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में पिछले एक माह से अधिक समय से गिरावट आ रही है। इनकी संख्या 3967 घटकर अब 5,12,665 रह गयी है।
इस समय स्वस्थ होने वालों की दर 92.49, मृत्यु दर 1.48 तथा सक्रिय मामलों की दर 6.03 रह गयी है।
इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित हुए महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में लगातार कमी आने से इनकी संख्या एक लाख रह गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 2,939 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर 1,00,068 रह गयी है, जबकि इस दौरान 150 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 45,115 हो गयी है। वहीं इस दौरान 6,748 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15.69 लाख से अधिक हो गयी है।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में मात्र एक की वृद्धि होने से सक्रिय मामले बढ़कर 33,339 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,369 पर पहुंच गया है तथा अब तक 7.99 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 391 की कमी होने से सक्रिय मामले घटकर 21,434 हो गये। राज्य में अभी तक कोरोना से 6,779 लोगों की मौत हुई है और 8.12 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 141 की कमी आयी है जिससे सक्रिय मामले घटकर 22,991 हो गये हैं तथा इस महामारी से 7,180 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में अब तक 4.65 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 36 की कमी आयी है और यह संख्या घटकर 18,966 हो गयी है तथा अभी तक 11,324 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.11 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले में 53 की वृद्धि होने के बाद इनकी संख्या 83,377 हो गई है और अब तक 1668 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर करीब 3.95 लाख से अधिक हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 11,873 रह गये हैं और 1,410 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2.86 लाख से अधिक हो गयी है।
दिल्ली में इस दौरान इस महामारी के सक्रिय मामलों में 536 की वृद्धि हुई है जिससे यह संख्या बढ़कर 40,258 हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6,912 हो गयी है तथा अब तक करीब 3.83 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 19,890 हो गए हैं और 1377 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.29 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों में 469 की कमी आने के बाद संख्या घटकर 35,088 हो गयी है और 7235 लोगों की मौत हुई है। इस राज्य में अब तक करीब 3.59 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,827 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या करीब 1.27 लाख हो गई है जबकि अब तक 4,310 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,736 हो गयी है तथा 1.65 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3017 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 12,124 हो गए हैं तथा 3,753 लोगों की मौत हुई है और 1.63 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 6,287 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1,136 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.13 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1979, हरियाणा में 1897, छत्तीसगढ़ में 2434, जम्मू-कश्मीर में 1528, उत्तराखंड में 1063, असम में 940, झारखंड में 897, पुड्डुचेरी में 600, गोवा में 641, त्रिपुरा में 357, हिमाचल प्रदेश में 371, चंडीगढ़ में 232, मणिपुर में 194, मेघालय में 93, लद्दाख में 80, सिक्किम में 76, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 60, अरुणाचल प्रदेश में 45, नागालैंड में 45 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।