गुवाहाटी, असम में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के रिकॉर्ड 87 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 346 पहुंच गयी।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हेमंत बिस्वा शर्मा ने ट्वीट कर नए मामलों की जानकारी दी है। श्री बिस्वा ने बताया कि सुबह सात मामले सामने आये थे जबकि दोपहर बाद 53 लोग संक्रमित पाये गये। इसके अलावा शाम को 10 अन्य संक्रमितों सहित 70 मामलों का पता चला।
उन्होंने कहा कि राज्य में देर शाम 17 नए मामलों की पुष्टि होने से राज्य में नए मामलों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। ये राज्य में अब तक के एक दिन में सबसे अधिक मामले है। उन्होंने कहा कि इनमें से 44 मामले सरूसजाई क्वारंटीन केंद्र के है जहां विभन्न राज्यों से आये लोगों को रखा गया है।
हसाओ और होजाई जिलों से सात-सात मामले सामने आये हैं। इसके अलावा मोरीगांव से चार, काचर और नलबारी से दो-दो तथा धुबरी, नागांव, गोलघाट और जोरहाट से एक-एक मामला सामने आया है।
राज्य में एक और मरीज के आज स्वस्थ होने के बाद ठीक होने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गयी है। राज्य में अब तक चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुयी है।