Breaking News

विश्व सूफी संगीत महोत्सव का आयोजन 8 मार्च से

नयी दिल्ली, विश्व सूफी संगीत महोत्सव : जहां-ए-खुसरो’ आठ मार्च से राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित हो रहा है। रूमी फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का यह 14वां संस्करण है।

इसका डिजाइन और निर्देशन फिल्मकार मुजफ्फर अली ने किया है। इसका आयोजन यहां निजामुद्दीन में अरब की सराय में होगा। इस साल कार्यक्रम में सतींद्र सरताज, जावेद अली, कंवर ग्रेवाल, रूहानी सिर्स्ट्स और कदम्ब नृत्य मंडली समेत विभिन्न संगीत वादक हिस्सा लेंगे।

आयोजकों ने बताया कि पहली बार महोत्सव में ‘गंगानामा’ मनाया जाएगा जो नदियों के संगीत और नृत्य को समर्पित होगा। जहां-ए-खुसरो का समापन 10 मार्च को होगा।