पटना, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पटना पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया ।
लालू प्रसाद यादव करीब 9 महीने के बाद पटना पहुंचे हैं । लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूलों की वर्षा और नारों के साथ श्री यादव का स्वागत किया । लालू प्रसाद यादव के श्रीमती राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंचने के करीब ढाई घंटे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी उनसे मिलने पहुंचे ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद यादव की सेहत के बारे में जानकारी ली और उन्हें भीड़ से बचने तथा मास्क पहने रहने की सलाह दी । श्री कुमार करीब 20 मिनट तक वहां रुके । उस समय उप मुख्यमंत्री और श्री यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव भी उपस्थित थे ।
उधर राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा तेज हो गई है कि लालू प्रसाद यादव के पटना आने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में तेजी आएगी। दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने हाल ही में श्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान उन्हें सलाह दी थी कि वह विपक्ष के नेताओं की बैठक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती पटना में बुलाएं ।
गौरतलब है कि 5 दिसंबर 2022 को श्री यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था । वहां से लौटने के बाद वह दिल्ली में अपनी पुत्री बड़ी पुत्री और सांसद मीसा भारती के यहां रह रहे थे ।