नासिक, महाराष्ट्र के नासिक में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 91 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 469 हो गयी है और जिसमें 15 मरीजों की मौत हो गयी। जिला नागरिक अस्पताल ने यह जानकारी दी है।
इसके अलावा मालेगांव से दो और शहर के एक व्यक्ति सहित तीन लोगों की कोरोना से मौत के मामले सामने आए हैं। कुछ दिनों पहले मालेगांव के दो निवासियों की मृत्यु हो गई थी, लेकिन उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि वाली रिपोर्ट मंगलवार को मिली।
जिले के ग्रामीण हिस्सों के कई तालुकों में अचानक 50 लोगों के कोरोना से पुष्टि होने से प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी हैं।
मालेगांव जो कि एक हॉटस्पाट में तब्दील हो चुका है और यहां कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय बन गये हैं। यहां अभी तक कुल 384 मामले सामने आये हैं जिसमें 14 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। अभी तक कुल 33 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।