जयपुर, राजस्थान में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 94 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हजार 754 हो गयी है, वहीं चार रोगियों की मौत होने से मृतकों की संख्या 409 पर पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार आज सर्वाधिक सीकर में 33 संक्रमित मिले जबकि अजमेर में दो, अलवर में 22, दौसा में तीन, गंगानगर में एक, जयपुर में 12, कोटा में सात, नागौर में दो, पाली में दो, सिरोही में पांच, टोंक में एक संक्रमिता मिला है। तीन अन्य राज्यों के हैं।
विभाग के अनुसार अब तक 17 हजार 754 संक्रमित हैं इनमें 3397 सक्रिय मामले हैं। सुबह साढ़े दस बज तक चार कोरोना रोगियों की मौत हुई है। अब तक कुल 409 रोगियों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
राजस्थान में अब तक अजमेर में 516, अलवर में 525, बांसवाडा में 99, बारां में 65, बाड़मेर में 342, भरतपुर में 1572, भीलवाड़ा में 252, बीकानेर में 327, बूंदी में 14, चित्तौड़गढ़ में 211, चुरू में 310, दौसा में 140, धौलपुर में 663, डूंगरपुर में 436, श्रीगंगानगर में 54, हनुमानगढ़ में 63, जयपुर में 3303, जैसलमेर में 109, जालोर में 291, झालावाड में 375, झुंझुनू में 361, जोधपुर में 2738, करोली में 96, कोटा में 663, नागौर में 632, पाली में 1091, प्रतापगढ़ में 16, राजसमंद में 238, सवाई माधोपुर में 97, सीकर में 545, सिरोही में 482, टोंक में 201 और उदयपुर में 697 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
राज्य में अब तक आठ लाख नौ हजार 777 सैंपल लिये गये जिसमें से 17 हजार 774 पाॅजिटिव, सात लाख 89 हजार 921 निगेटिव आये जबकि 2102 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष हैं।