यूपी के इस जिले मे एकदिन मे कोरोना संक्रमण के 95 नये मामले

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 95 नये मामले प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 121 हो गयी है।

जिला अधिकारी डा आदर्श सिंह ने बताया कि 15-16 तारीख को लिए गए 245 सैंपल में से 95 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 49 लोगों गैर प्रांतों से आए हुए लोग हैं जिनको चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिया गया है, बाकी पहले से ही स्कूलों व शेल्टर होम में रखे गए थे। इनको भी कोविड एल1 चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया है।

इस जगह को सील करके सेनीटाइज किया जा रहा है और वहां आने-जाने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है। गैर प्रांतों से आए शहर के भी कुछ लोग संक्रमित लोगों में शामिल है। उस मोहल्ले को भी सील कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button