आज भी कहता हूं महात्मा गांधी की हत्या के पीछे आरएसएस के लोग-राहुल गांधी

rahul-gandhi-नई दिल्ली, उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने  ट्वीट कर कहा कि वह अपने उस बयान पर कायम हैं, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों को जिम्मेदार ठहराया था.

I will never stop fighting the hateful & divisive agenda of the RSS. I stand by every single word I said

‘मैं आरएसएस के घृणित और विभाजनकारी एजेंडे के ख‍िलाफ हमेशा लड़ता रहूंगा. मैं अपने हर एक शब्द पर आज भी कायम हूं.’

राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ ही 2014 में मुंबई के भि‍वंडी में अपने भाषण का छोटा सा वीडियो भी साझा किया है. राहुल गांधी का यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब बुधवार को सुप्रीम कोर्टने भी कहा कि अदालत यह मानती है कि राहुल ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस संस्थान को हत्यारा नहीं कहा था, सिर्फ जुड़े लोगों के लिए कहा था. कोर्ट ने कहा कि ऐसे में आरएसएस के लिए मानहानि वाली बात नहीं लगती. मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 1 सितंबर को होगी. कोर्ट उसी दिन केस रद्द करने के आदेश दे सकती है.

राहुल गांधी ने 2014 में लोकसभा चुनाव दौरान भ‍िवंडी में एक सभा के दौरान कहा था, ‘आरएसएस के लोगों ने गांधीजी को गोली मारी और आज उनके लोग गांधीजी की बात करते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button