कर्नाटक में कोरोना के 9746 नये मामले, 9102 स्वस्थ

बेंगलुरु, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान 9,746 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार रात बढ़कर 3.90 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 9,102 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 2.83 लाख से अधिक हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,89,232 हो गयी है। इस दौरान संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या बढ़कर 2,83,298 हो गयी है। इसी अवधि में 128 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,298 हो गयी है।

राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजाें की दर बढ़कर आज 72.78 प्रतिशत पहुंच गया जो शुक्रवार को 72.25 फीसदी थी। सक्रिय मामलों में आज 516 की वृद्धि चिंता का कारण बनी हुई है। राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 99,617 हो गये जो शुक्रवार को 99,101 थे।

गौरतलब है कि कर्नाटक संक्रमण के मामले में पूरे देश में चौथे स्थान पर है, लेकिन सबसे अधिक सक्रिय मामलों वाला कर्नाटक देश का तीसरा राज्य है। महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं, और इनका क्रमश: पहला और दूसरा स्थान है।

Related Articles

Back to top button