नागपुर में कोरोना के 989 मामले सामने आए

नागपुर, महाराष्ट्र के नागपुर में गुरुवार को कोरोना के 989 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान मरने वालों की संख्या 46 हो गई है। नागपुर जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,722 हो गई है।

नागपुर में गुरुवार को कोरोना से 46 मौतें हुई हैं जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 625 हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 455 मौतों के मामले शहरी इलाकों से आए हैं, 96 मौतें ग्रामीण इलाकों से हैं जबकि 74 मौतें नागपुर के बाहर से हैं।अबतक कोरोना से कुल 8664 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button