पेरू में कोरोना से 99483 संक्रमित 2914 की मौत

लीमा, पेरू में वैश्विक महामारी कोरोना से अब तक 99483 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 2914 लोगों की मौत हुई है।

यहां इस समय 7526 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है, जिमें से 883 लोग गहन चिकित्सा कक्षों तथा वेंटिलेटर पर हैं।

पेरू के राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम अस्पतालों में बिस्तरों तथा गहन चिकित्सा कक्षों को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। ” उन्होंने लोगों से इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने तथा लगातार हाथ धोते रहने जैसे कदम शामिल है, को अपनाने की अपील की।

Related Articles

Back to top button