Breaking News

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण इस कॉमेडी फिल्म में करना चाहती काम

मुंबई , बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण डार्क कॉमेडी फिल्म में काम करना चाहती है। दीपिका पादुकोण की बैक टू बैक फिल्‍में रिलीज होने को तैयार हैं। वह रणवीर सिंह की फिल्म 83 और छपाक में महत्‍वपूर्ण भूमिकाएं निभा रही हैं।

दीपिका पादुकोण ने बताया कि वह लगभग हर तरह की फिल्‍में कर चुकी हैं और अब वह डार्क कॉमेडी फिल्‍म करना चाहती हैं। दीपिका ने कहा कि उन्‍होंने एक ऐसी फिल्‍म ढूंढ ली है। यह डार्क फिल्म है, लेकिन इसमें रोमांटिक जगह भी है।

दीपिका ने कहा कि इस तरह की फिल्‍म पर काम चल रहा है। जल्‍द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो सकती है। उन्होंने बताया कि यह फिल्‍म अगले साल रिलीज हो सकती है।