टेरर फंडिंग के अभियुक्तों काे न्यायालय ने रिमांड पर, यूपी पुलिस को सौंपा
October 15, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र से गिरफ्तार टेरर फंडिंग के चारो अभियुक्तों काे न्यायालय ने सात दिनों की पुलिस
रिमांड पर सौंप दिया है।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास श्रीवास्तव ने पुलिस का पक्ष सुनने के बाद यह फैसला दिया।
सीजेएम लखनऊ से एटीएस के एडिशनल एसपी अपनी टीम के साथ कोर्ट में आए थे।
उन्होंने कोर्ट को बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से तीन बिंदु पूछताछ की जाएगी।
यह लोग नेपाल से किसके पास से रुपये लाते थे और किस तरीके से नेपाल से हिंदुस्तान में पैसा ट्रांसफर होता था।
वहीं रुपये किस को ले जाकर बरेली और दिल्ली में दिया जाता था।
सीजेएम कोर्ट ने 7 दिनों की कंडीशन रिमांड की मंजूरी दे दी।
सीजेएम कोर्ट ने एटीएस को निर्देश देते हुए कहा पूछताछ के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाए।
पुलिस ने बीते गुरुवार की रात निघासन मे भारतीय एवं नेपाली मुद्रा के साथ संजय अग्रवाल, उम्मेद अली , एराज व समीर को गिरफ्तार किया
था।
अगले दिन डीजीपी ने मामले की गम्भीरता को देखते हुऐ मामला एटीएस को सौप दिया था।
बीते रविवार को एटीएस टीम ने निघासन क्षेत्र मे पंहुचकर जांच पडताल भी की।
इससे पहले टेरर फंडिंग नेटवर्क का खुलासा करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा विदेशों से अवैध धन मंगाकर आतंकी गतिविधियों में
इस्तेमाल करने के आरोप में चार युवकों को गुरुवार देर रात लखीमपुर से एटीएस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से भारतीय और नेपाली मुद्रा मिली है।
पिछले साल एटीएस ने मध्य प्रदेश के एक टेरर फंडिंग नेटवर्क का खुलासा किया था।
उन्होंने बताया कि राष्ट्र बैंक जनकपुर नेपाल के सिस्टम को हैक किया गया था।
इस गैंग के एक सदस्य मुमताज को यूपी और नेपाल पुलिस तलाश रही है।
आरोपियों के मोबाईल डेटा को रिट्रीव किया जा रहा है।
#unicef #up #police 2019-10-15