देहरादून, उत्तराखंड के टिहरी जिले में मसूरी के पास नैनबाग सितासु पुल के पास मंगलवार की सुबह एक कार खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पहुंच चुकी है।
पुलिस ने घटना स्थल पर राहत कार्य जारी शुरू कर दिया है। दोनों घायलों को हेलिकाप्टर के जरिये देहरादून के जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनाें की हालत गंभीर बतायी जाती है। बताया जाता है कि सुबह में नैनबाग के सिलासु पुल के पास एक कार बेकाबू होकर 300 मीटर गहरी खाई में जाकर गिर गई। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के बताए जातें हैं जो देहरादून से लाखामंडल की ओर जा रहे थे लेकिन अचानक कार दुर्घटनाग्रस्त हो कर खाई में गिर गयी जिससे उसके परखच्चे उड़ गए।
मृतकों की पहचान बाबूराम गौड़ (46), उनकी पत्नी दर्शनी देवी (45) और उनके बेटा हैप्पी (17) तथा तिलकराम की पत्नी रीना (28) और उनकी डेढ़ वर्ष की बेटी शानु शामिल हैं। सभी मृतक लाखमंडल के निवासी थे। इस हादसे में घायल लोगों में महिमानन्द के पुत्र अंकुश (20) और विश्म्बर की पत्नी बवीता (30) शामिल हैं।