यूपी में गो-तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार

मथुरा, मथुरा में अरतौनी जांच चौकी के पास पुलिस ने गो-तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपी फरार हो गए।

गो-तस्करों ने सोमवार को अरतौनी जांच चौकी पर वाहनों की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया और उसके चालक मयंक को गिरफ्तार कर लिया जो फिरोजाबाद का रहने वाला है, लेकिन ट्रक का मालिक अनीश और उसके दो अन्य साथी फरार हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि तस्कर ट्रक में 10 गायों को भर कर ले जा रहे थे। ट्रक चालक, उसके मालिक और दो अन्य लोगों के खिलाफ ‘पशुक्रूरता निषेध अधिनियम’ एवं पुलिस दल पर जानलेवा हमला करने का प्रयास करने, सरकारी कार्य निष्पादन में बाधा उत्पन्न करने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन लोगों ने ट्रक की नंबर प्लेट भी फर्जी लगा रखी थी इसलिए उनके खिलाफ धोखाधड़ी का भी मामला बनता है। सभी गायों को श्रीबलभद्र गौशाला में भिजवा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button