मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ‘थ्रिलर’ फिल्म में काम करने जा रहे हैं। अर्जुन कपूर इन दिनों आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘पानीपत’ में काम कर कर रहे हैं। इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आएंगे।
अर्जुन कपूर फिल्म ‘पानीपत’ के अलावा एक और दिलचस्प प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकते हैं। इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म को थाइलैंड में शूट किया जाएगा और फिल्म की कहानी मगरमच्छों के आसपास घूमती नजर आयेगी। इस फिल्म को नेहा राकेश निर्देशित करेंगी।
अर्जुन इस समय मेकर्स के साथ बात कर रहे हैं। उन्हें ये कॉन्सेप्ट दिलचस्प लगा है। फिल्म में अर्जुन के अलावा राणा दग्गुबाती और रकुल प्रीत सिंह भी महत्वपूर्ण किरदार निभायेंगे। इस फिल्म के लिए इन लोगों से अप्रोच किया गया है। फिल्म की शूटिंग के पहले कलाकारों को कड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी। माना जा रहा है कि फिल्म में वीएफएक्स का भी काफी इस्तेमाल होगा।