केबीसी में आईं सुनीता का 15 साल की उम्र में 8 लोगों ने किया गैंगरेप…..
October 20, 2019
मुंबई,अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ इन दिनों टीआरपी की रेस में सरपट दौड़ रहा है. इसकी वजह शो पर पूछे जाने वाले सवाल, हॉट सीट पर आए कंटेस्टेंट और इस शो में जोड़ा गया कर्मवीर स्पेशल एपिसोड है
हाल ही में केबीसी 11 (KBC 11) के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में एक ऐसी महिला कंटेस्टेंट पहुंचीं, जिन्होंने अपनी बहादुरी और मजबूत इरादों से सभी को हैरत में डाल दिया. ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि कर्मवीर सुनीता कृष्णन हैं. इस शो पर सुनीता ने खुद से जुड़ी कुछ ऐसी कहानियां सुनाई कि अमिताभ बच्चन भी चौंक गए.
केबीसी 11 में सुनीता अपने पति राजेश टचरिवर के साथ पहुंची थीं. इस शो पर उन्होंने अपने बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. कर्मवीर सुनीता कृष्णन ने बताया कि वो 15 साल की थीं जब उनके साथ 8 लोगों ने बलात्कार किया था. जिसके बाद से उन्होंने न सिर्फ खुद को संभाला बल्कि अब तक उन्होंने कुल 22 हजार महिलाओं को भी बचाया है.
सुनीता बताती हैं कि उन्होंने एक तीन साल की बच्ची को भी वेश्यालय से रेस्क्यू किया था. उन्होंने रेस्क्यू की गई महिलाओं और बच्चियों से जुड़ी ऐसी कहानियां सुनाई कि ऑडिएंस से लेकर अमिताभ तक सभी हैरान रह गए.