नई दिल्ली, पतंजलि योगपीठ ने डेंगूनिल_वटी” के रूप में डेंगू की विश्व की प्रथम आयुर्वेदिक औषधि बनायी है।
पतंजलि अनुसंधान संस्थान ने वर्षों के गहन अनुसंधान का परिणाम “#डेंगूनिल_वटी” के रूप में डेंगू की विश्व की प्रथम आयुर्वेदिक औषधि
बनायी है।
जिससे अभी तक 18 सौ से ज़्यादा रोगियों की सफलतम चिकित्सा की गई।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि औषधि निर्माण की वैज्ञानिक की प्रक्रिया प्री क्लिनिकल व टॉक्सिकॉलोजी स्टडी के उपरांत, क्लिनिकल ट्रायल
पूरी की गई है ।
उन्होने बताया कि “#डेंगूनिल_वटी” औषधि को निशुल्क रूप में डेंगू के रोगियों को उपलब्ध कराने की पहल की गई है ।
कोई भी डेंगू का रोगी है तो उसको “#डेंगूनिल_वटी” का सेवन लाभप्रद होगा। ।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि यदि कोई क्रिटिकल पेशेंट है या हॉस्पिटल में एडमिट है तो भी आधुनिक चिकित्सा के साथ में “#डेंगूनिल_वटी”
का सेवन अवश्य कराएं जिससे डेंगू से मुक्ति होगी साथ ही डेंगू कारण से शरीर में Complications है वह भी बहुत जल्दी ठीक होंगे।
पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने जनसामान्य से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक लोगों तक डेंगूनिल_वटी” पहुँचाने का प्रयास
करें, क्योंकि आपके थोड़े से प्रयास से किसी की जान बच सकती है किसी के घर का चिराग बुझ जाने से बच सकता है।
Back to top button