हांगकांग मे प्रदर्शनकारियों पर , पुलिस की कड़ी कार्रवाही
October 20, 2019
हांगकांग, हांगकांग पुलिस ने शहर में रैली कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर.बितर करने के लिए पानी की बौछारों और आंसू
गैस का इस्तेमाल किया।
साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट अखबार की रविवार की रिपोर्ट के अनुसारए इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय थाने पर
मोलोटोव कॉकटेल भी फेकें।
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा कारणों से कम से कम सात मेट्रो स्टेशन बंद रहे।
इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तारी की चेतावनी भी दी।
इस बीच, हथियारों को रखने और इसे प्रदर्शनकारियों को स्थानांतिरत करने के संदेह में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
हांगकांग के प्रत्यर्पण कानून में प्रस्तावित संशोधन के खिलाफ शहर में पिछले कुछ महीनों से अधिक समय से प्रदर्शन हो रहे
हैं।
ये प्रदर्शन अक्सर हिंसक हो जाते हैं और प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प भी हो जाती है।
#andolan #delhi #farmer 2019-10-20