सर्वाधिक प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक पुरस्कार से उपराष्ट्रपति ने किया सम्मानित
October 20, 2019
नयी दिल्ली, उपराष्ट्रपति एमण् वेंकैया नायडू ने कानूनी विशेषज्ञ एवं पूर्व एटॉर्नी जनरल के0 परासरण को सर्वाधिक प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया।
नायडू ने बुजुर्गों के कल्याण के लिए कार्य करने वाले संगठन ष्एज केयर इंडिया की ओर से आयोजित बुजुर्ग दिवस समारोह पर श्री परासरण को सम्मानित किया।
उपराष्ट्रपति ने पूर्व एटॉर्नी जनरल की प्रशंसा करते हुए कहाए श्आज 92 वर्ष की उम्र में भी श्री परासरण कानून तथा शास्त्रों की जानकारियोंए पांडित्य और नैतिक मूल्यों के मामले में भारतीय अधिवक्ताओं के पितामह माने जाते हैं।
श्री नायडू ने कहा कि यह पुरस्कार विधि एवं न्याय के क्षेत्र में तथा असाधारण व्यक्तित्व के लिए श्री परासरण को दिया गया हैए जिसके वह हकदार हैं। पूर्व एटॉर्नी जनरल ने धर्म और न्याय दोनों के लिए ही असाधारण योगदान दिया है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि अपनी विद्वता, परिश्रम, ईमानदारी एवं मानव मूल्यों पर अमल के लिए मशहूर श्री परासरण की विधिक पहचान व्यापक है।
श्री परासरण ने भी उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित किया। इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल एन एन वोहरा तथा एज केयर इंडिया के अध्यक्ष डॉ0 कार्तिकेयन मौजूद थे।