नई दिल्ली, भारतीय रेलवे के साथ-साथ भारत के डाक विभागों ने अपने कर्मचारियों के डीए को 5 प्रतिशत से 17 प्रतिशत तक बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सभी विभागों के साथ-साथ राज्यों में भी 27 अक्टूबर, रविवार को दिवाली के त्योहार से पहले अपने कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का तोहफा दिया जा सकता है.
वित्त मंत्रालय से अनुमोदन लेने के बाद डाक विभाग ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. डाक विभाग ने आदेश की प्रति सभी मुख्य पोस्ट-मास्टर जनरल, मुख्य महाप्रबंधक, निदेशक रफी अहमद किदवई राष्ट्रीय डाक अकादमी, आरएकेएनपीए, सेना डाक सेवा और सभी महाप्रबंधकों को भेज दी है.
अब सभी कार्यालयों में दिवाली से पहले इन कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा, रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि सरकार इस महीने का वेतन दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों को डीए के साथ देने का प्रयास कर रही है.