जानिए धनतेरस मे खरीदारी का शुभ मुहूर्त, इस समय में भूलकर भी ना करें खरीदारी
October 25, 2019
इस वर्ष धनत्रयोदशी का पर्व आकाश मण्डल के बारहवें नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी के आग़ोश में मनाया जाएगा। उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी आदि ग्रह सूर्य हैं. माना जाता है. इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान अमृत का कलश लेकर देवताओं के वैद्य धनवंतरि प्रकट हुए थे. स्वास्थ्य रक्षा और आरोग्य के लिए इस दिन धनवंतरि देव की उपासना की जाती है.
इस दिन को कुबेर का दिन भी माना जाता है और धन सम्पन्नता के लिए कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन लोग मूल्यवान धातुओं का और नए बर्तनों-आभूषणों का क्रय करते हैं. उन्हीं बर्तनों तथा मूर्तियों आदि से दीपावली की मुख्य पूजा की जाती है. आज पूरे देश में धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है.