लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें अयोध्या के नाम से डरती थीं,
दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने अपने संबोधन में प्रदेश और केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ की।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें अयोध्या के नाम से डरती थीं,
लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान मैं डेढ़ दर्जन बार यहां आ चुका हूं।
इस मौके पर सीएम योगी ने 226 करोड़ की परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सात पवित्र नगरियों में तीन पवित्र नगरी अयोध्या, काशी और मथुरा हमारे उत्तर प्रदेश में हैं।
देश और दुनिया में इतना समृद्ध एवं सांस्कृतिक परिवेश किसी के पास नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राम की परंपरा पर हम सबको गौरव की अनुभूति होती है।
अयोध्या का नाम आते ही रामराज्य हमारे मन मस्तिष्क में खुद-ब-खुद आ जाता है।
रामराज्य शासन की एक ऐसी व्यवस्था है, जिसमें जाति, मत, मजहब, संप्रदाय, क्षेत्र और भाषा के आधार भेदभाव नहीं होता।
दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने सबसे पहले राम, सीता और लक्ष्मण के हेलिकॉप्टर से अयोध्या आगमन पर
तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।
सीएम योगी खुद आरती के साथ सीता-राम की अगवानी की।
अयोध्या ने दीपोत्सव के मौके पर छह लाख 11 हजार दीपों को प्रज्ज्वलित कर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित
करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया गया।