Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, ये बोले सेना के जवान

 

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जवानों के साथ दिवाली मनाई.

जम्मू-कश्मीर में एसओसी पर जवानों के संग दिवाली मनाने पीएम मोदी पहुंचे .

प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों के हौसले और हिम्मत की तारीफ की.

प्रधानमंत्री ने राजौरी में जवानों के साथ दिवाली मनाई और सैनिकों का मुंह मीठा कराया.

प्रधानमंत्री मोदी ने राजौरी से दिवाली के जश्न की तस्वीरें और वीडियो साझा भी की हैं.

जिसमें पीएम मोदी सैनिकों को मिठाई खिला रहे हैं. पीएम मोदी के साथ जवानों में खासा उत्साह दिखाई दिया.

पीएम मोदी ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में वीर जवानों के साथ दिवाली मनाने में अलग ही आनंद

आया.

इन साहसी कर्मियों के साथ बातचीत करना हमेशा ही मेरे लिए खुशी की बात है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिवाली मनाने के बाद जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी की रक्षा कर रहे सेना के जवानों ने कहा कि वे

बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद जवानों ने कहा कि पीएम मोदी ने हमारे लिए दिवाली के जश्न को यादगार बना दिया.

प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए सौनिकों ने कहा कि पीएम का हौसला बढ़ाना से हमें देश को सुरक्षित रखने के लिए सीमा की डंटे रहने की

हिम्मत मिलती है.

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विशेष अधिकार वाले प्रावधान हटाए जाने के बाद मोदी पहली बार राज्य के किसी सीमावर्ती जिले में पहुंचे.

राजौरी से लौटते वक्त प्रधानमंत्री मोदी पठानकोट एयरफोर्स बेस पहुंचे और एयर वॉरियर्स एवं कर्मियों को संबोधित किया.

कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का ये पहला कश्मीर का दौरा रहा.

प्रधानमंत्री मोदी पहले भी जवानों के साथ दिवाली के रंग साझा करते रहे हैं.