श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों ने एक बस अड्डे के समीप सुरक्षा बलाेें के गश्ती दल को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया
जिसकी चपेट में आकर कम से कम 12 लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकवादी ने वहां सुरक्षा बलों के गश्ती दल काे निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका लेकिन यह निशाना चूूक जाने के
कारण बस अड्डे पर खड़े लोगों के बीच गिरकर फट गया जिसमें कम से कम 12 लोग घायल हो गया । घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा
रही है ।
विस्फोट के बाद तुरंत पुलिस और सुरक्षा बलों ने जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और घायलों को वहां से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
पिछले तीन दिनों में यह दूसरा आतंकवादी हमला है और इससे पहले कर्णनगर इलाके में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले मेंं केन्द्रीय रिजर्व
पुलिस बल के छह जवान घायल हो गए थे।
सोपोर बस अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की फिलहाल किसी भी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।