दो महीने पहले सोनभद्र भेजे गए 2010 बैच के आईपीएस प्रभाकर चौधरी को वाराणसी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
वहीं, 2013 बैच के अशीष श्रीवास्तव को श्रावस्ती से हटाकर सोनभद्र जिले की कमान सौंपी गई है। जबकि अनूप कुमार सिंह को श्रावस्ती का नया एसपी बनाया गया है। वाराणसी में एसएसपी रहे सुरेश आनंद राव कुलकर्णी को डीजीपी मुख्यालय पर एसपी साइबर क्राइम के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा, प्रांतीय पुलिस सेवा के पांच पुलिस उपाधीक्षकों को प्रशिक्षण के बाद तैनाती दी गई है।