सिनेमाजगत में अभिनय के अलावा अपनी खूबसूरती से मंत्र मुग्ध करने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का आज को जन्मदिन है। ऐश्वर्या इस बार 46वां जन्मदिन मनाएंगी.
तमाम सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. उनके पति अभिषेक बच्चन ने भी ऐश्वर्या को बड़े स्पेशल तरीके से विश किया है. अभिषेक ने ऐश्वर्या की एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की है. सोशल मीडिया पर अभिषेक की पोस्ट वायरल हो रही है.
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-Happy birthday Principessa! गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. उनकी केमिस्ट्री देखते ही बनती है. इस बार ऐश्वर्या बच्चन अपना बर्थडे इटली में सेलिब्रेट करेंगी. इटली में वो अपनी बेटी आराध्या और पति अभिषेक के संग हैं.