कार्तिक आर्यन बने वीट हेयर रिमूविंग क्रीम के ब्रांड एंबेसडर
November 6, 2019
नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन वीट के ब्रांड एम्बेस्डर बनाये गये हैं।बाल हटाने वाले उत्पादों में वैश्विक अग्रणी वीट अब भारत में मेल ग्रूमिंग सेगमेंट में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
वीट ने भारतीय बाजार में वीट मेन हेयर रिमूवल क्रीम को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने वीट मेन के लिए कार्तिक को ब्रांड एम्बेस्डर बनाने का ऐलान किया है।कार्तिक ने कहा, “हेयर रिमूवल प्रोडक्ट्स में वीट एक ऐतिहासिक ब्रांड है और मैं नए वीट मेन रेंज उत्पादों के साथ जुड़कर काफी रोमांचित हूं।
मैं खुद साफ और चिकना लुक पसंद करता हूं और देख रहा हूं कि यह ट्रेंड तेजी से काफी लोकप्रिय हो रहा है। मैं नए विज्ञापन फाइंड योर सेक्सी के लिए काफी उत्साहित हूं जो पुरुषों को नए उत्पाद को उपयोग करने और यह उनके लिए क्या काम करता है यह देखने के लिए प्रोत्साहित करता है।”